वैसे तो चमत्कारी पर्ची वाले बाबा के दरबार में तमाम पार्टियों के नेता हाजरी लगाने आते हैं.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हों, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री हों, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ हों. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर बाबा यानी धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस का प्रचार करेंगे-सोशल मीडिया पर यही खबर खूब वायरल है. जानें क्या है सच्चाई.