सोशल मीडिया की ताकत की बात क्या करें, जिससे खुश हों तो जर्रे को आफताब बना दे और जिस पर खफा हो, उसका मटियामेट कर डाले. जी हां इस सोशल मीडिया ने बदली है दिल्ली के एक दादा-दादी की किस्मत. दिल्ली में बाबा का ढाबा चलाने वाले इस बुजुर्ग दंपति की तो सोशल मीडिया ने पूरी जिंदगी ही संवार दी. आखिर कैसे देखते-देखते बदल गई बुजुर्ग दंपति की किस्मत देखिए वायरल टेस्ट, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.