सड़क पर मार पिटाई से कहीं कोई मशहूर हुआ है क्या, लेकिन यहां एक चाचा तो सड़क की जंग से सोशल मीडिया के स्टार हो गए हैं. यूं तो ये चाचा लगाते हैं चाट का ठेला लेकिन सोशल मीडिया पर कोई इन्हें वैज्ञानिक के रूप में तो कोई प्रोफेसर के रूप में देख रहा है. चाचा तो सोशल मीडिया के दीवानों को डब्लूडब्लूई चैंपियन अंडर टेकर भी नजर आ रहे हैं. अपने हेयरस्टाइल की तुलना से रातो रात कैसे स्टार बन गए बागपत के चचा. कहानी कुछ यूं है कि ग्राहकों को बुलाने पर चाटवालों की इस जंग में हरे रंग का कुर्ता पहने बड़े घुंघराले बाल वाले चाचा सब पर भारी पड़ते हुए दिखाई देने लगे. क्या है पूरा मामला? देखें वायरल टेस्ट.