केंद्र सरकार के नए कृषि सुधार अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज हो गया है. बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए बीजेपी साजिश रच रही है. वीडियो में एक शख्स की पिटाई होते हुए दिखाया गया है, और इस शख्स को बीजेपी नेता बताया जा रहा है. आखिर सच्चाई क्या है, आइए देखतें हैं वायरल टेस्ट, मीनाक्षी कंडवाल के साथ. वायरल टेस्ट, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.