सोशळ मीडिया पर लीना मणिमेकलाई के नफरत से भरपूर कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं लेकिन इसमें एक ट्वीट ऐसा है, जो सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में लीना के खिलाफ ज़बरदस्त गुस्सा है क्योंकि लीना ने मां काली को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते हुए दिखाया. अब सोशळ मीडिया पर उनकी अपमान वाली सोच खुलकर उजागर हो रही है. देखें फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के ट्वीट का वायरल टेस्ट.