हाथरस कांड तो सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन हाथरस की फर्जी भाभी तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं. ये भाभी तो एक्टिविस्ट निकलीं. खैर अब वायरल खबर ये है कि इस फर्जी भाभी का भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर से कनेक्शन है, चंद्रशेखर ने ही फर्जी भाभी को हाथरस के बूलगढ़ी गांव में भेजा था. तो चलिए करते हैं इस दावे की पड़ताल.