24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला था. पहली बार वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान से हारा तो सोशल मीडिया पर तो जैसे हंगामा हो गया. भारतीय खिलाड़ी ट्रोल होने लगे तो पाकिस्तानी कुछ ज्यादा ही उछलने लगे. भारत में कुछ लोगों ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया तो उन्हें ये जश्न बहुत महंगा पड़ गया. पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी लगाने पर पिटाई की तस्वीरों से लेकर माफीनामे तक सोशल मीडिया पर छाए रहे. भारत पाकिस्तान के मैच में बेइज्ज़ती की शिकार शोएब अख्तर भी हो गए. देखें वीडियो.