कभी लद्दाख तो कभी डोकलाम में भारत और चीन के सैनिकों टकराने की खबरें आती रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय सेना के जवान नीली वर्दी में दिख रहे दो जवानों को पकड़े हुए हैं. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये फोटो अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा की है और भारतीय सैनिकों ने डेढ़ सौ चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया. ये वायरल दावा बहुत अहम था, क्योंकि हाल फिलहाल में चीन भारत सीमा पर तनाव की खबरें भी आ रही थीं. जांच करने पर पता चला कि ये तस्वीर हॉन्गकॉन्ग की एक वेबसाइट पर छपी थी और इसके मुताबिक ये भारतीय ड्रामा सीरीज की है. देखें वायरल टेस्ट.