गब्बर है, वीरू है, सांभा है तो बसंती भी है. बसंती वीरू की मनाही के बावजूद गब्बर के सामने नाच रही है. आप कहेंगे कि ये तो फिल्म शोले की कहानी, लेकिन ये कहानी, फिल्मी नहीं है. दरअसल हम आपको जो वायरल वीडियो और उसकी खबर दिखाने जा रहे हैं, उसमें सारे किरदार तो शोले के हैं, लेकिन ये वो वाली शोले नहीं है बल्कि ये है ईरानी शोले. ईरानी शोले जिसमें एक लेडी बसंती के गाने जब हैं जां, जाने जहां मैं नाचूंगी, गाने पर डांस कर रही है, उसमें गब्बर, सांभा, रस्सियों से बंधा हुआ धर्मेंद्र भी नजर आ रहा है, शोले के सारे किरदार हैं. ईरानी बसंती का गब्बर के सामने डांस भी वायरल हो रहा है. आखिर क्या है पूरा मामला, देखें वायरल टेस्ट.