सोशल मीडिया पर आज के जमाने के एक भक्त प्रह्लाद के वीडियो ने धूम मचा रखी है. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर दांतों तले उंगली दबा रहे हैं तो कुछ लोग अंधविश्वाश के इस तमाशे के लिए एक बच्चे को खतरे में डालने पर नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बड़े से कड़ाही में एक बच्चा बैठा है, कड़ाही के नीचे आग जल रही है, कड़ाही में रखा पानी उबलता हुआ सा दिखता है. लेकिन कंधे पर भगवा गमछा रखे, माथे पर चंदन लगाए हुए ये बच्चा शांतिपूर्वक बैठा है, ऊपर एक बोर्ड पर भक्त प्रहलाद लिखा है और और तमाशबीन हैरान होकर ये नजारा देख रहे हैं. जानें क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई.