फिल्म मणिकर्णिका में झांसी की रानी का रोल करने वाली कंगना रियल लाइफ में भी झांसी की रानी की तरह दहाड़ रही हैं. बीएमसी ने उनका चमचमाता दफ्तर ढहाया तो कंगना महाराष्ट्र सरकार पर फायर हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कंगना के पक्ष और विपक्ष में जंग मची हुई है. देखें रिपोर्ट.