भारत रत्न लता मंगेशकर 8 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती हुईं और 6 फरवरी को उनके निधन की दुखद खबर दुनिया के सामने आई. इस दौरान हॉस्पिटल के अंदर से कोई तस्वीर बाहर नहीं आई लेकिन निधन के बाद दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो हॉस्पिटल के अंदर का है, उस दौरान का जब लता मंगेशकर का इलाज चल रहा था, यानी ये उनका आखिरी वीडियो था. आजतक ने लता मंगेशकर के वायरल वीडियो के दावों की पड़ताल की. वीडियो में कितनी सच्चाई है और क्या वाकई वीडियो हॉस्पिटल के अंदर का है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.