किसी सिलिब्रिटी की शादी हो और सोशल मीडिया पर कहानी न बने, ऐसा भला कहां हो सकता है. पिछले दिनों बॉलीवुड की स्टार सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने मंगेतर रोहनप्रीत से शादी की तो ये जोड़ी सोशल मीडिया पर छा गई. शादी की ड्रेस, शादी का संगीत, हल्दी से लेकर मेहंदी तक के वीडियो वायरल हो गए. सवाल दुल्हन और दूल्हे की उम्र पर भी खूब उठे. लेकिन सोशल मीडिया पर सुहाग के जोड़े में क्यों ट्रोल हो गईं नेहा कक्कड़? देखें वायरल टेस्ट, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.