देश को झकजोर देने वाले श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ. आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. दावा ये कि पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कत्ल के आरोप को नाकार दिया है, आफताब का कहना है कि श्रद्धा जीवित है और उसने किसी का कत्ल नहीं किया, आखिर कातिल आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर वायरल दावे की पड़ताल हमने की तो एक चौकाने वाला सत्य सामने आया. देखें.