इस वक्त देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. क्या आप जानते हैं दुनिया में वो कौन सी जगह है जहां पारा माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. हालात ये हैं कि हवा में अंडा तोड़ो जो जम रहा है, गर्म पानी उछालो को बर्फ बन रहा है. रूस के साइबेरिया की ठंड के चर्चा क्यों सोशल मीडिया पर हो रही है. साइबेरिया दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में शुमार है, जिसे लेकर तरह, तरह के दावे किए जाते रहे हैं. लेकिन क्या है इन दावों की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज में, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.