सवा दो फीट के अजीम मंसूरी की उम्र 26 साल हो गई, लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई. शादी के लिए बेकरार अजीम मियां पहुंच गए महिला पुलिस स्टेशन. शिकायत दी कि उनकी शादी नहीं हो रही है, शादी करवाओ. अब महिला पुलिस भला कहां से शादी करवाती, लेकिन जब अजीम मियां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनके लिए रिश्तों की कतार लग गई. देखें वायरल टेस्ट.