दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो से साफ है कि वो अन्ना आंदोलन के वक्त का है जिसमें पार्टी के नेता कुमार विश्वास और दिलीप पांडे भी दिख रहे हैं. इसमें तीनों को खूब हंसी-मजाक करते दिखाया गया है.
वीडियो के साथ अफवाह ये है कि ये लीक वीडियो है. साथ ही वीडियो के साथ आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल और उनके साथ आंदोलन को लेकर गंभीर नहीं थे. तभी वो जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. लेकिन वायरल टेस्ट में आपको इस वीडियो का सच्चाई का पता चल जाएगा.