क्या आपको पाकिस्तान के चांद नवाब याद हैं, वही चांद नवाब, जो कराची रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज से पीटीसी कर रहे थे और बार-बार अटक जा रहे थे. वो इतने सुपरहिट हुए कि फिल्म बजरंगी भाईजान में बाकायदा चांद नवाब का किरदार रखा गया. अब चांद नवाब एक बार फिर वायरल हो रहे हैं, इस बार कराची की एक पान की दुकान से टीवी पत्रकार चांद नवाब पीटीसी कर रहे हैं यानी कैमरे के सामने कुछ कह रहे हैं, लेकिन पहले की तरह यहां भी लड़खड़ा गए हैं.