पिछले 30 जून को दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी. अब उस पूरे इलाके में दहशत है. उस घर में अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं. अंधेरा होने के बाद अब कोई उस घर की तरफ रुख करना नहीं चाहता. महिलाओं और बच्चों में तो ऐसा डर समा गया है, जैसे वो घर अब भूत बंगला हो गया हो. देखें- 'वायरल टेस्ट' का ये पूरा वीडियो.