हमारे सुरक्षाबल के जवान, जब देश की बात हो तो गोले बारूद के साथ दुश्मन के दांत खट्टे कर दें और जब मंच पर आएं तो सबको लाजवाब कर दें. हमारी सुरक्षा बलों के जवानों का जोश और जज्बा कुछ ऐसा ही है. कुछ दिन पहले सीआईएसएफ की कांस्टेबल खुशबू चौहान के भाषण का वीडियो वायरल हुआ था, और अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं हमारे जवान और उनके जोशीले भाषण. आज तक के खास शो वायरल टेस्ट में देखें वह सभी वीडियो जो इस हफ्ते हुए सोशल मीडियो पर हुए वायरल.