क्या धरती पर डायनासोर फिर से वापस आ रहे हैं. ये सवाल हम नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर समंदर किनारे एक डायनासोर के बच्चे का कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग डायनासोर के इस बच्चे पर पानी और कंकड़ फेंकते नजर आ रहे हैं, दावा हो रहा है कि डायनासोर 2020 में वापस आ चुके हैं. तो इस दावे में कितना है दम, और क्या है सच्चाई देखें इस वीडियो में.