क्या वाकई भूत होते हैं या फिर भय और भ्रम का दूसरा नाम है भूत. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दफ्तर में कुर्सी हिल रही है. चर्चा फैली कि दफ्तर में भूत है. 55 सेकेंड के वीडियो ने ना सिर्फ बिजली घर के कार्यलय को चर्चा में ला दिया है. बल्कि यहां काम करने वाला स्टाफ भी दहशत खा रहा है. इस कुर्सी के हिलने के बाद से जैसे पूरे बिजली घर में वीरानगी सी छाई हुई है. बिजली घर के जिस कमरे इस कुर्सी के हिलने का दावा किया जा रहा है, उस कमरे का ताला भी लगा दिया गया. तो क्या है इस भूत की हकीकत, देखिए इस वीडियो में.