पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया था जिसमें ये दावा किया गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने धमकी दी कि जो कोई उनसे सवाल पूछेगा उसे वो गोली मार देंगे. वीडियो में कलराज एक रैली में नजर आ रहे हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी जांच में पाया कि सुरजेवाला का दावा भ्रामक है. कलराज मिश्र ने रैली में ऐसी कोई बात नहीं कही. ये मुमकिन है कि कम आवाज के चलते उनके भाषण को अलग अर्थ निकाला गया हो.
Congress spokesperson Raneep Singh Surjewala tweeted a video few days ago. in this particular video BJP leader Kalraj Mishra seems to say that if someone will ask question to him, he will shoot that person. India Today anti fake newsroom investigated this video and found that the video which was tweeted by Surjewala is fake. Chances are that due to low volume of his voice in speech, Surjewala must have misinterpreted his words.