सोशल मीडिया के डांसिंग सुपरस्टार डब्बूजी की तो जैसे लॉटरी निकल गई है. अपने साले की शादी में डांस से मशहूर हुए प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल अब दस का दम में सलमान खान के साथ आ रहे हैं. यही नहीं, फिल्म स्टार गोविंदा को डब्बूजी अपना गुरु मानते हैं. और अब उन्हें अपने गुरु के साथ भी मिला डांस का मौका.