वायरल टेस्ट में बात करेंगे एक अजब गजब शादी की, जिसमें दूल्हा तो एक है, लेकिन दुल्हनें दो हैं. दोनों दुल्हनें बाकायदा दूल्हे को वरमाला पहना रही हैं. शादी में आए हुए लोग तीनों को आशीर्वाद भी देते हैं. शादी के इस वीडियो को वायरल करने वाले तंज कस रहे हैं कि ये एक पर दूसरा फ्री वाला ऑफर है. तो आखिर क्या है दो-दो दुल्हनों से एक दूल्हे की शादी का राज, आइए करते हैं पड़ताल.