पीएम मोदी महाबलिपुरम में बीच पर कूड़ा बीनते नज़र आए थे और ये तस्वीर खूब वायरल हुई, लेकिन अब बीच पर श्याम रंगीला आए हैं, वही श्याम रंगीला जो मोदी की मिमिक्री करते हैं. श्याम रंगीला ने जिस अंदाज़ में बीच पर कूड़ा बीना, आप भी हंसते रह जाएंगे. देखें वायरल टेस्ट का ये वीडियो.