यूपी चुनाव ने पूरी गधा कम्यूनिटी को ऐसी पब्लिसिटी दिलाई है कि क्या सीएम और क्या पीएम सब गधा-गधा कर रहे हैं. लेकिन गधों की फिल्म के असली पात्र हम गधे हैं. सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले गधे. क्योंकि इन दिनों आपकी चर्चाओं और आपकी राजनीति का सेंट्रल करेक्टर 'गधा'.
सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले हम गधे आज पॉलिटिकल डिबेट्स में छाए हुए हैं. ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, हेडलाइंस में बने हुए हैं तो हममें कुछ बात तो होगी. देखिए गधे की आत्मकथा.