उत्तर पूर्व के राज्यों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. असम में बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं, यहां 24 जिलों में करीब 17.2 लाख लोगों के बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ग्रस्त लोगों को राहत देने का भरोसा दिया.
वहीं अरुणाचल, मणिपुर और नगालैंड भी बुरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू गुरुवार को असम का दौरा कर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौर करेंगे. पीएम मोदी ने भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बाढ़ के हालात की जानकारी मांगी है.