22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. आज समारोह की तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन किए और अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए. देशभर से अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है.