देश के जो खिलाड़ी विदेशी सरजमीं पर तिरंगे का मान बढ़ाते आए हैं. उन्हें अपने अधिकारों के लिए जंतर मंतर पर धरना देना पड़ रहा है. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
The wrestling champions who have made India proud on foreign soil are now fighting for their rights in their own country. Many wrestlers, including Vinesh Phogat, who won the gold medal in the 2022 Commonwealth Games, have opened a front against Wrestling Association President.