मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने सरप्राइज सीएम का ऐलान कर दिया है. सिर्फ एक बार के विधायक और ब्राह्मण नेता भजनलाल शर्मा पर पीएम मोदी ने भरोसा जताया. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी डिप्टी सीएम बनाया है. बीजेपी ने ब्राह्मण, दलित और ठाकुर तीनों को जिम्मेदारी देकर 2024 के लिए खास संदेश देने की कोशिश की है. देखें विशेष.
BJP announced the surprise name for CM in Rajasthan. PM Modi expressed confidence only in one-time MLA and Brahmin leader Bhajanlal Sharma. Diya Kumari and Premchand Bairwa have also been made Deputy CMs. BJP has tried to give a special message for 2024 by giving responsibility to Brahmin, Dalit, and Thakur. Watch Vishesh.