नगरोटा एनकाउंटर में सिर्फ 4 आतंकी ही नहीं मारे गए. 26/11 के मुंबई हमले जैसी एक और त्रासदी को भी सतर्क सुरक्षा बलों ने टाल दिया. इस कामयाबी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों की पीठ थपथपाई है. अब पाकिस्तान को भी समझ आ गया होगा कि ये 2008 का हिंदुस्तान नहीं है जिसे चौंकाया जा सकता है, बल्कि 2020 का भारत है जो अंदर घुसे आतंकियों को चुन-चुनकर मारता है. इस पर देखें विशेष.