बिहार में बाढ़ की भयंकर स्थिती ने इस बार यहां के लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. अबतक बिहार में बाढ़ के कारण 120 लोगों की जान जा चुकी है, 90 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. बिहार में बाढ़ के कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. विशेष के इस एपिसोड में संवाददाता चित्रा त्रिपाठी ग्राउंड रिपोर्ट में बता रही हैं बिहार के दरभंगा का क्या है हाल?
Bihar continues to battle flood fury. Till now, 120 people have lost life battle to Bihar floods, more than 90 lakh people are affected by floods. Floods have unleashed destruction in Bihar. In this episode of Vishesh, our correspondent Chitra Tripathi is giving ground reports from Darbhanga of Bihar. Watch video.