आज ही पुलिस के खुलासे ने सोनाली फोगट के मौत में नया ट्विस्ट ला दिया. गोवा पुलिस ने खुलासा किया कि सोनाली के जबरन ड्रग्स दी गई और ड्रग्स देने वाले कोई और नहीं बल्कि वो दोनों शख्स थे जो सोनाली के साथ गोवा आए थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया 1.5 ग्राम MDMA बोतल में डालकर पार्टी के लिए तैयार किया गया था. देखें विशेष.