चीन के ऐप्स का भारत में बड़ा बाजार है. दुनिया में ऐप्स से चीन सबसे ज्यादा कमाई भारत से करता है. भारत में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने वाले करीब 45 करोड़ लोग हैं, जिनके मोबाइल में ऐप होता है, जिसमें से 35 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके मोबाइल में चीन के एप्प डाउनलोड हैं. देखें केंद्र सरकार के इस फैसले से कैसे होगी चीन पर डिजिटल स्ट्राइक.