कोरोना से लड़ाई में जीत दिलाने वाली वैक्सीन बस आने ही वाली है. वैक्सीन के आने से पहले देश अपनी तैयारियों का जायजा ले रहा है. कैसे कोने-कोने तक पहुंचेगी वैक्सीन? और वैक्सीन लगाने का तरीका क्या होगा? इन सबको परखने के लिए देश के चार राज्यों में 48 घंटे की मिशन संजीवनी शुरू हो गई है. दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्लान को लागू करने के लिए देश तैयार है. इंतजार है तो बस वैक्सीन का और उसे भी मंजूरी अब किसी भी दिन मिल सकती है. कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भी चिंता है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी. देखें विशेष सईद अंसारी के साथ.