शनिवार को दिल्ली अपने लिए नई सरकार का रास्ता तय करेगी. यहां 70 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. इस चुनाव में तमाम मुद्दे आए- बिजली, पानी सड़क, स्कूल, अस्पताल से लेकर बहुत कुछ लेकिन सब पर भारी रहा शाहीन बाग का धरना.अब ये देखना होगा कि शाहीन बाग का रंग कैसा असर लाता है.