दिल्ली में चुनावी घमासान के बाद अब सबकी नजरें नतीजों पर हैं. हर कोई मंगलवार की तरफ देख रहा है कि किसका मंगल होगा, और इसमें भी सबसे ज्यादा नजरें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टिकी हैं कि क्या वो दिल्ली में लगा पाएंगे अपनी ताजपोशी की हैट्रिक.आज के विशेष में बात करेंगे कल आनेवाले चुनाव नतीजों की.