देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना विस्फोट हो गया है. दिल्ली इस वक्त कोरोना से युद्ध लड़ रही है. पूरी दुनिया के शहरों की तुलना में दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आए हैं. बेकाबू वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की मदद में केंद्र सरकार ने भी मोर्चा संभाल लिया है. कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं. मास्क न पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. दूसरी तरफ दिल्ली से नोएडा आने वालों के कोरोना के रैंडम टेस्ट किए जा रहे हैं. क्या इन उपायों से कोरोना की रोकथाम हो जाएगी? देखिए विशेष, चित्रा त्रिपाठी के साथ.