अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार हिंदुस्तान आ रहे हैं. इस दौरे में अहमदाबाद में उनका भव्य स्वागत होगा. करीब एक लाख लोग राष्ट्रपति ट्रंप को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्कार करेंगे और इस दौरान अपने उस मेहमान के स्वागत में साथ-साथ होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अमेरिका ने कहा था हाउडी मोदी यानी आप कैसे हैं मोदी. उसी तर्ज पर अब अहमदाबाद कहेगा- नमस्ते ट्रंप. इस नमस्ते में भारत की परंपरा से ट्रंप रूबरू होंगे. इसके लिए भव्य रोड शो की व्यवस्था है तो भारत की परंपरा और संस्कृति से जोड़ने की भी. देखें विशेष.