मुख्तार अंसारी के भाई और समाजवादी पार्टी के नेता अफजल अंसारी ने यूपी सरकार और जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उसने कहा कि मुख्तार को कई दिनों से रात के खाने में धीमा जहर दिया जा रहा था. जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा. ऐसे में सवाल है कि इन आरोपों में कितना दम है? देखें विशेष.