वो मौत के सफर की शुरुआत थी. हम बात कर रहे हैं उस यूरोप के टूर की जिसके बाद सुशांत के करीबी लोग भी कहते हैं कि उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी. आखिर ऐसा क्या हुआ उस टूर में ये फिलहाल रिया के बयानों से सामने आया है. रिया के मुताबिक यूरोप में ही पहली बार सुशांत की मानसिक बीमारी सामने आई थी. उस टूर पर और क्या-क्या हुआ इस पर आजतक बड़ा खुलासा कर रहा है. देखें वीडियो.