एक ऐसा गैंग्स्टर जो बरसों से जेल में है. मगर उसकी दहशत कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है. इस गैंग्स्टर का नाम है, लारेंस बिश्नोई. कॉलेज में छात्र राजनीति करन वाला लॉरेंस कब अपराध के रास्ते पर सरपट दौड़ने लगा मालूम ही नहीं चला, देखते ही देखते लॉरेंस ने गैंग बनाया,उसे बढ़ा और बन बैठा सबसे बड़ा गैंग्स्टर और अब उसकी नजर में है मुंबई. देखिए विशेष