भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब मौजूदा सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलना है. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल कर सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. देखिए अहमदाबाद से खास पेशकश.
The Indian team now has to play the last test of the current series against Australia. Team India, leading 2-1 in the series, will qualify directly for the final of the World Test Championship (WTC) by winning the Ahmedabad Test. Watch the special report from Ahmedabad.