लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 जवान शहीद हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक शहीदों की तादाद और बढ़ सकती है. सूत्रों का दावा है कि इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिक या तो हताहत हुए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं. भारत ने इस बार ये तय किया है कि जरा सी भी ढील नहीं दी जाएगी. पश्चिम से लेकर पूरब तक पूरी सीमा पर तैनाती रखी गई है. रणनीति तैयार है. भारत ने आज तक पहला हमला नहीं बोला है. पर चीन ने अगर प्रहार करने की गलती की, तो भारत झुकेगा नहीं, रुकेगा नहीं.