अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली. अदालत ने पाकिस्तान को ऐतिहासिक वियना संधि का दोषी तक माना. लेकिन अपनी गलती मान ले, वो पाकिस्तान नहीं हो सकता. बल्कि हिंदुस्तान की जीत से उसको ऐसी मिर्ची लगी है कि तिलमिलाया हुआ घूम रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, राजनेता यहां तक कि मीडिया भी कुलभूषण जाधव मामले में हार पर अपनी जीत का राग अलाप रहे हैं