चीन की दोस्ती WHO पर अब भारी पड़ने लगी है. चीन का झृठ भी अब एक-एक करके दुनिया के सामने आ रहा है और उसे लेकर विश्वस्वास्थ्य संगठन से सवाल पूछा जा रहा है, क्योंकि एक-दो नहीं बल्कि दुनिया के 116 देशों के निशाने पर आ गया है WHO. इन देशों ने ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें लिखा है कि चीन द्वारा फैलाई गई महामारी की जांच में पारदर्शिता ना रखने के लिए सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए. देखें विशेष में ये रिपोर्ट.