एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ एक लडाई लडने में जुटी हुई है, अपनी देश की जनता की फिक्र कर रही है और सोच रही है कि वैक्सीन कैसे बनाएं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान वही काम कर रहा है, जो इतने साल से करते-करते उसमें वह खुद को पारंगत समझने लगा है. यानी आतंक का एक्सपोर्ट. रियाज नायकू के मारे जाने पर पाकिस्तान आधिकारिक मातम मना रहा है.