देश को 9000 करोड़ की चपत लगाने वाले उद्योगपति विजय माल्या भारत की पकड़ में आते-आते रह गए. लेकिन बचने की उनकी मियाद काफी छोटी लगती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माल्या को पकड़ने के लिए ऐसा जाल बिछाया है कि देर-सबेर प्रत्यर्पण से उनको भारत आना ही होगा. ये दूसरी बात है कि फिलहाल उनको जमानत की राहत लंदन के एक कोर्ट से मिल गई है.