मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. रात 2 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति ने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिससे वे घायल हो गए. इस घटना ने बांद्रा में रहने वाले अन्य सेलेब्रिटीज को भी चिंतित कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावर की तलाश जारी है. यह घटना बांद्रा में हाल के दिनों में हुई कई आपराधिक वारदातों में से एक है, जिसने इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं.